Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Onyx Biotec Limited list on discount share price below 60 rupees

IPO ने दिया जोर का झटका, लिस्टिंग हुई खराब, 56 रुपये पर आया भाव

  • Onyx Biotec Limited की शेयर बाजार में खराब शुरुआत हुई है। कंपनी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 11.50 प्रतिशत नीचे हुई है। कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव 56 रुपये है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 22 Nov 2024 10:44 AM
share Share

Onyx Biotec Limited की खराब शुरुआत हुई है। कंपनी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 11 प्रतिशत नीचे हुआ है। निराशाजनक लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद एनएसई एसएमई में कंपनी के शेयर 56.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:Enviro Infra Engineers IPO आज से हो रहा है ओपन, ग्रे मार्केट आई है गुड न्यूज

प्राइस बैंड से अब भी कम है भाव

एनएसई में आज कंपनी के शेयर 54.05 रुपये पर लिस्ट हुए। जोकि इश्यू प्राइस से 11.50 प्रतिशत कम है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 58 रुपये से 61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अपर सर्किट लगने के बाद भी कंपनी के शेयर लोअर प्राइस बैंड 58 रुपये से कम है।

Onyx Biotec Limited का आईपीओ 13 नवंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 18 नवंबर तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। इस आईपीओ का साइज 29.34 करोड़ रुपये था। कंपनी आईपीओ के जरिए 48.10 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है। बता दें, आईपीओ के लिए कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,22,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:NTPC Green Energy IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज

करीब 200 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

कंपनी के आईपीओ को करीब 200 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 118.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 602 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 नवंबर को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8.33 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

यह एक फार्मा कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी। कंपनी इंजेक्शन के लिए sterile water देती है। कंपनी के पास हिमाचल प्रदेश के सोलन में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें