NTPC Green Energy IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज, 2 दिन में 99% भरा
- NTPC Green Energy IPO पर दांव लगाने का मौका आज आखिरी दिन है। कंपनी के आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 92.59 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है।
NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ पर दांव लगाने का मौका आज आखिरी दिन है। कंपनी के आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 92.59 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। इसके बाद भी पहले दो दिन निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है।
दूसरे दिन तक 99 प्रतिशत भरा आईपीओ
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ दूसरे दिन तक 99 प्रतिशत भर गया था। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ 2.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी सेक्शन में कंपनी के आीपीओ को 79 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। बता दें, अन्य कैटगरी में यह आईपीओ 1.08 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।
दांव लगाने का आखिरी मौका
आईपीओ 19 नवंबर को खुला था। निवेशकों के पास आज भर का और मौका है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 102 रुपये से 108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का लॉट साइज 138 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को किया जाएगा। कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 27 नवंबर को प्रस्तावित है।
कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 5 रुपये की छूट दी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 नवंबर को खुला था। कंपनी ने 3960 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी 25 रुपये रह है। कंपनी 9 नवंबर को ग्रे मार्केट में इस स्तर पर थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।