Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Only buyers in reliance group stock share surges huge from last 1 week after down 95 percent

95% टूटकर ₹5 पर आया यह शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, कोई बेच नहीं रहा, निगेटिव खबर का भी असर नहीं!

  • Anil Ambani Company: रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पिछले एक हफ्ते से लगातार अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 5.27 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर करीबन 22 पर्सेंट तक चढ़ा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 02:06 PM
share Share

Anil Ambani Company: रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पिछले एक हफ्ते से लगातार अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 5.27 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर करीबन 22 पर्सेंट तक चढ़ा है। बता दें कि इसी सप्ताह सोमवार को सेबी ने अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी पर रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance Ltd) मामले में सामान्य प्रयोजन के कॉरपोरेट लोन को मंजूरी देते समय उचित जांच-परख की प्रक्रिया का पालन नहीं करने के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि, इस एक्शन का शेयर पर कोई निगेटिव प्रभाव नहीं पड़ा, बावजूद रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

क्या है डिटेल

बता दें कि अनमोल अंबानी से पहले अगस्त में सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के फंड की हेराफेरी से जुड़े एक मामले में अनिल अंबानी और 24 अन्य को पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था। साथ ही उनपर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:₹9000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, रॉकेट बना है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

कंपनी के शेयरों के हाल

रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सालभर में 190% तक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 1.85 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पिछले पांच दिन में 22%, छह महीने में 25% और इस साल अब तक यह शेयर 20% चढ़ा है। हालांकि, लंबी अवधि में इसमें तगड़ी गिरावट आई है। 22 सितंबर 2017 में इस शेयर की कीमत 107 रुपये थी। यानी तब से अब तक यह 95% तक टूट चुका है। बता दें कि कंपनी में एलआईसी की 1.54 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें