₹74 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, इस गुड न्यूज का असर
- One Point One Solutions share price: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 6.5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 74.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
One Point One Solutions share price: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 6.5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 74.28 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को स्वीडिश फर्म से एक ऑर्डर मिला है। बता दें कि सालभर में यह शेयर 105% तक चढ़ चुका है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 35 रुपये थी।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'यह डील ग्लोबल मार्केट में हमारी बढ़ती उपस्थिति को दिखाती है। यह टॉप पायदान टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।' कंपनी ने बयान के मुताबिक, स्वीडन से कंपनी को तीन प्रमुख विकास परियोजनाएं मिली हैं। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय छाबड़ा ने कहा, "अमेरिकी बाजार अवसरों से भरा हुआ है और हमारी हालिया गतिविधियों ने कई संभावनाओं से मजबूत रुचि दिखाई है।" इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से शेयरधारकों को सूचित किया कि उसने हेल्थकेयर सेकटर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और इस क्षेत्र में अपार विकास क्षमता का लाभ उठाने के लिए अटलांटा, यूएसए में मुख्यालय वाली एक टेलीहेल्थ कंपनी के साथ एक डील पर साइन किए हैं। इस डील के तहत, वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस संपर्क केंद्र सॉल्यूशन और डेटा वेरिफिकेशन सेवाएं प्रदान करने के लिए टेलीहेल्थ कंपनी के साथ साझेदारी करेगा।
कंपनी के शेयर
कंपनी के शेयर एनएसई पर इंट्रा डे में 6.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.28 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले पांच दिन में इस शेयर में 3% और छह महीने में 45% तक की तेजी आई है। इस साल अब तक इस शेयर में 30% की तेजी देखी गई है। सालभर में इसमें 105% और पांच साल में 1900% तक की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 77.50 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 70.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,573.16 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।