Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nava ltd power share surges huge from 62 rupees to 1200 rs 1 lakh turn into 19 lakh rupees

₹62 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव, 1 लाख को बना दिया ₹19 लाख

  • Nava Ltd Share: पावर कंपनी नवा लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1,225 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 03:00 PM
share Share
पर्सनल लोन

Nava Ltd Share: पावर कंपनी नवा लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1,225 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में स्टॉक ने लगभग 155 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर लगभग 180 प्रतिशत चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 175% रिटर्न दिया है। चार साल में इस शेयर ने लगभग 1875 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जनवरी 2021 में 62 रुपये के भाव पर थे। यानी कि चार साल पहले स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह लगभग 19 लाख रुपये हो गया होता।

कंपनी का कारोबार

ग्लोबल एनर्जी सप्लाई के लिए पावर प्रोडक्शन इंडस्ट्रीज का महत्वपूर्ण है। वित्त वर्ष 24 तक भारत में कुल स्थापित क्षमता 416,059 मेगावाट है। इस क्षेत्र में कोयले (49.3%) और रिन्यूएबल सोर्सेज (30.2%) का प्रभुत्व है। यह बिजली की बढ़ती मांग के बीच क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव को दिखाता है।

 

ये भी पढ़े:शेयर हो तो ऐसा: 120 दिन से लगातार चढ़ रहा भाव, कोई बेचने को ही तैयार नहीं

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी की वित्तीय स्थिति देखें तो इसका रेवेन्यू Q1FY24 में 1,042 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत बढ़कर Q1FY25 में 1,222 करोड़ रुपये हो गया, उसी समय सीमा के दौरान शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपये से 446 करोड़ रुपये हो गया।कंपनी ने 1,258.4 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की उच्चतम तिमाही आय हासिल की, जो साल-दर-साल 16.7% की वृद्धि है। कंपनी की योजना आइवरी कोस्ट और हाल ही में अर्जित लिथियम परिसंपत्तियों पर एक्सप्लोरेशन एक्टिविटीज करने की है। कंपनी अगले 20-30 सालों में चरणबद्ध तरीके से समाप्त होने वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। नवा लिमिटेड जाम्बिया में अपने माम्बा एनर्जी लिमिटेड (एमईएल) प्लांट से कोयले की बिक्री बढ़ा रही है और फेरो अलॉयज और एनर्जी वर्टिकल पर ध्यान केंद्रित करते हुए तीन वर्षों में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। एमईएल 300 मेगावाट का बिजली प्लांट लगाएगा, जिसके 2-2.5 साल में पूरा होने की उम्मीद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें