लैटिन अमेरिकन कंपनी का किया अधिग्रहण, खबर ने शेयरों का भाव 18% बढ़ाया, कीमत अब भी 100 रुपये से कम
- वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन (One Point One Solutions) ने लैटिन अमेरिकन कंपनी का अधिग्रहण किया है। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 18 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। एनएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर दिन में 60.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे।
Stock Under 100 Rupee: स्मॉल कैप स्टॉक वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन से जुड़ी एक खबर आई है। वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन (One Point One Solutions) ने लैटिन अमेरिकन कंपनी का अधिग्रहण किया है। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 18 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। एनएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर दिन में 60.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह बाजार के बंद होने के समय पर इस स्मॉल कैप स्टॉक का भाव 58.20 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, इस अधिग्रहण का वैल्यूएशन 30 मिलियन डॉलर से 35 मिलियन डॉलर के बीच रहा है।
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि लैटिन अमेरिकन कंपनी के साथ नॉन बाइंडिंग टर्म शीट साइन की गई है। यह अधिग्रहण वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन के लिए ग्लोबल सर्विसेज क्षमताओं को बढ़ाएगा। साथ ग्राहकों को कंपनी बेहतर डिजिटल सर्विसेज दे पाएगी।
इस अधिग्रहण की वजह से 1400 नए कर्मचारी वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन को मिलेंगे। जो उनके ग्लोबल टैलेंट पूल को बढ़ाएगा। जिससे वो बेहतर कस्टमर सर्विसेज दे पाएंगे।
शेयर बाजार में अबतक कैसा रहा है हाल?
पिछला एक साल One Point One Solutions के शेयर धारकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक साल में यह स्टॉक करीब 8 प्रतिशत टूट चुका है। हालांकि, कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2020 से अबतक 1800 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
One Point One Solutions ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर बांटा था। तब कंपनी ने 2 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। वहीं, इसी साल कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी 5 टुकड़ों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।