रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी को मिला ₹448 करोड़ का काम, विजय केडिया के पास 2400000 शेयर
- ओम इंफ्रा के शेयर गुरुवार को 13% से अधिक चढ़कर 124.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओम इंफ्रा के शेयरों में यह तेजी 448 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मिलने से आई है। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के पास कंपनी के 2400000 शेयर हैं।

सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ओम इंफ्रा के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट से अधिक उछलकर 124.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओम इंफ्रा के शेयरों में यह तेज उछाल 448 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मिलने से आया है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स मिले हैं। कंपनी को पहला प्रोजेक्ट मुरादाबाद सर्किल में मिला है, यह प्रोजेक्ट 106.10 करोड़ रुपये का है। ओम इंफ्रा को दूसरा प्रोजेक्ट लखनऊ सर्किट में मिला है और यह प्रोजेक्ट 342 करोड़ रुपये का है। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है।
विजय केडिया के पास ओम इंफ्रा के 2400000 शेयर
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। विजय केडिया के पास ओम इंफ्रा के 2400000 शेयर हैं। कंपनी में विजय केडिया की 2.49 पर्सेंट हिस्सेदारी है। केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ओम इंफ्रा पर दांव लगाया है। क्वांट म्यूचुअल फंड का भी ओम इंफ्रा पर बड़ा दांव है। क्वांट म्यूचुअल फंड के पास ओम इंफ्रा के 39,12,619 शेयर हैं। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।
600% से ज्यादा चढ़ गए हैं ओम इंफ्रा के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी ओम इंफ्रा लिमिटेड के शेयर पिछले 5 साल में 600 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2020 को 16.70 रुपये पर थे। ओम इंफ्रा के शेयर 6 मार्च 2025 को 124.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में ओम इंफ्रा के शेयरों में 390 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। ओम इंफ्रा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 227.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 99 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।