Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ola Electric Share rallied 92 percent in 6 Days IPO Price 76 Rupee

76 रुपये पर आया IPO, 6 दिन में ही 146 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 92% की तेजी

  • ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 6 दिन में 92 पर्सेंट चढ़ गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी के शेयर सोमवार को 146.03 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 11:41 AM
share Share

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में धुआंधार तेजी है। 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में लगातार छठवें दिन जबरदस्त तेजी है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 146.03 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75.99 रुपये है।

6 दिन में 92% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर 6 दिन में 92 पर्सेंट चढ़ गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 146.03 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयरों में 6 दिन में 92 पर्सेंट की तेजी आई है। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त 2024 को खुला था और यह 6 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 2.51 गुना दांव लगा था।

ये भी पढ़ें:इस छोटी कंपनी को मिले 3000 करोड़ रुपये के ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी

175 रुपये तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। च्वॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का कहना है, 'चार्ट पैटर्न पर स्टॉक अब भी बुलिश दिख रहा है। जिन लोगों के पोर्टफोलियो में भी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर हैं, उन्हें निकट भविष्य में 175 रुपये के टारगेट के लिए कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहिए। उन्हें अपना ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 90 रुपये से 130 रुपये अपग्रेड कर लेना चाहिए।' उनका कहना है कि फ्रेश इनवेस्टर्स भी करेंट मार्केट प्राइस पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर खरीद सकते हैं और हर 5-6 पर्सेंट की गिरावट पर इन्हें ऐड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:320 रुपये तक जा सकते हैं जोमैटो के शेयर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे Blinkit के ऑर्डर

लाइव मिंट के इनपुट के साथ

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें