Ola के शेयरों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, 39999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है स्कूटर
- ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर बुधवार को 15% की तेजी के साथ 84.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 157.53 रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बुधवार को BSE में 15 पर्सेंट के उछाल के साथ 84.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल स्कूटर्स की नई रेंज लॉन्च करने के ठीक एक दिन बाद आई है। ओला इलेक्ट्रिक ने नई रेंज उतारने के साथ ही कमर्शियल सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की है। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2024 को 66.60 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ गया है।
कंपनी ने 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने Gig और S1 Z रेंज के स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। इन स्कूटर्स की प्राइस रेंज 39,999 से 64,999 रुपये है। साथ ही, कंपनी ने 9999 रुपये पर पावरपॉड पेश किया है, यह एक इनवर्टर है जो कि अपनी पोर्टेबल बैटरीज का इस्तेमाल करते हुए घरों को पावर देता है। Gig रेंज के जरिए कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में एंट्री की है। इस रेंज में कंपनी Gig और Gig+ वेरियंट लेकर आई है, जिनके इंट्रोडक्टरी प्राइसेज क्रमशः 39,999 रुपये और 49,999 रुपये हैं।
सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को दी बाय रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने बाय रेटिंग के सात ओला इलेक्ट्रिक का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों के लिए 90 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 22 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।
IPO में 76 रुपये था कंपनी के शेयर का दाम
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का आईपीओ 2 अगस्त 2024 को खुला था और यह 6 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त 2024 को BSE में 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 91.18 रुपये पर बंद हुए। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।