50 रुपये से भी नीचे आए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, 65% से ज्यादा गए हैं लुढ़क
- ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 5% से ज्यादा टूटकर 47.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए लो पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने बताया है कि रॉसमर्टा डिजिटल ने उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ इनसॉल्वेंसी पिटीशन फाइल की है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 47.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 52 हफ्ते के नए लो पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट एक अपडेट के बाद आई है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज ने उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ इनसॉल्वेंसी पिटीशन (दिवालिया याचिका) फाइल की है।
पेमेंट डिफॉल्ट से जुड़ा है मामला
रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज ने इनसॉल्वेंसी पिटीशन नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच में सबमिट की है। रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज (Rosmerta Digital Services), ओला की ऑपरेशनल क्रेडिटर है। रॉसमर्टा डिजिटल सर्विसेज ने उपलब्ध कराई गईं सर्विसेज के लिए कथित रूप से पेमेंट डिफॉल्ट्स की बात कही है और ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजॉलूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने की मांग की है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि कंपनी ने इस मामले को लेकर उचित कानूनी सलाह ली है।
65% से ज्यादा लुढ़क गए हैं ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में इधर कुछ महीनों में तेज गिरावट आई है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 65 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 मार्च 2025 को 47.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 2 अगस्त 2024 को खुला था और यह 6 अगस्त तक ओपन रहा। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।