Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRFC Share Price jumped today ahead of board meeting

IRFC के शेयरों में बड़ी उछाल, आज है बोर्ड मीटिंग, निवेशकों की टिकी है निगाह

  • IRFC Share Price: चर्चित रेलवे स्टॉक आईआरएफसी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। सुबह कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 118 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में (9.26 बजे) कंपनी के शेयरों का भाव 1.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 119.70 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
IRFC के शेयरों में बड़ी उछाल, आज है बोर्ड मीटिंग, निवेशकों की टिकी है निगाह

IRFC Share Price: चर्चित रेलवे स्टॉक आईआरएफसी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। सुबह कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 118 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में (9.26 बजे) कंपनी के शेयरों का भाव 1.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 119.70 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा। बता दें, कंपनी की बोर्ड मीटिंग आज है। जिसमें बड़ा फैसला होना है। इस बोर्ड मीटिंग को लेकर निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

आज का क्या है एजेंडा?

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि आज यानी 17 मार्च को बोर्ड की मीटिंग है। इस मीटिंग में कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने पर फैसला करेगी। अगर डिविडेंड दिया जाता है तो इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय होगी।

ये भी पढ़ें:4 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान

8 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

पिछले साल कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनों बार मिलाकर कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। अभी तक IRFC ने अपने निवेशकों को 8 बार डिविडेंड दिया है। बता दें, सबसे पहली बार कंपनी ने 2021 में डिविडेंड दिया था। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 1.05 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स महज 7.95 प्रतिशत टूटा है। दूसरी तरफ एक साल से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 13 प्रतिशत का घाटा हुआ है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 229.05 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 108.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये का है।

Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी में सरकार की कुल होल्डिंग 86.4 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक के पास 11.40 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।