Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ola Electric losses widened to 564 crore rupee during December Quarter

बढ़कर 564 करोड़ रुपये पहुंचा ओला इलेक्ट्रिक का घाटा, IPO प्राइस से भी नीचे हैं शेयर

  • IPO में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 70.02 रुपये पर बंद हुए हैं। दिसंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
बढ़कर 564 करोड़ रुपये पहुंचा ओला इलेक्ट्रिक का घाटा, IPO प्राइस से भी नीचे हैं शेयर

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुक्रवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 70.02 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का दाम 76 रुपये था। दिसंबर 2023 तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 157.53 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 64.68 रुपये है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी को 564 करोड़ रुपये का घाटा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric) का घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 376 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सितंबर 2024 तिमाही के मुकाबले भी कंपनी का घाटा बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक को 495 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।

ये भी पढ़ें:टूटकर 11 महीने के लो पर पहुंचा यह शेयर, नतीजों के बाद शेयर बेचने की होड़

19% से ज्यादा घट गया ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.4 पर्सेंट घटकर 1045 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान कई फेस्टिव डिस्काउंट्स ऑफर किए हैं। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू 1644 करोड़ रुपये था। वहीं, सितंबर 2024 तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू 1214 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं SBI के शेयर, 16000 करोड़ से ज्यादा का हुआ मुनाफा

आधे से ज्यादा घट गया ओला के शेयरों का दाम
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर थे। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2025 को 70.02 रुपये पर बंद हुए हैं। 52 हफ्ते के हाई से कंपनी के शेयर आधे से ज्यादा टूट गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त 2024 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 6 अगस्त तक ओपन रहा। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त 2024 को BSE में 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग वाले दिन ही तेजी के साथ 91.18 रुपये पर पहुंच गए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें