Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NCC Share dropped to 11 Month low after Q3 result

टूटकर 11 महीने के लो पर पहुंचा यह शेयर, नतीजों के बाद शेयर बेचने की होड़

  • NCC लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को BSE में 15% टूटकर 202.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर मार्च 2024 के बाद से अपने लोएस्ट लेवल पर हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 35% से ज्यादा की गिरावट आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
टूटकर 11 महीने के लो पर पहुंचा यह शेयर, नतीजों के बाद शेयर बेचने की होड़

सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयर धड़ाम हो गए हैं। एनसीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 11 महीने के लो पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 15 पर्सेंट टूटकर 202.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो के बिल्कुल करीब हैं। एनसीसी लिमिटेड के मैनेजमेंट ने FY25 में अपने रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस में कटौती की है, इसी के बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर मार्च 2024 के बाद से अपने लोएस्ट लेवल पर हैं।

13% घटा है NCC का तिमाही मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एनसीसी लिमिटेड का टैक्स भुगतान के बाद स्टैंडअलोन मुनाफा 13 पर्सेंट घटकर 185.4 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.6 पर्सेंट घटकर 4,671 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही में एनसीसी लिमिटेड का इबिट्डा सालाना आधार पर 14.6 पर्सेंट घटकर 409.50 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 130 बेसिस प्वाइंट घटकर 8.8 पर्सेंट रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑर्डरबुक 51,834 करोड़ रुपये रही है।

ये भी पढ़ें:1000 रुपये के ऊपर जा सकते हैं SBI के शेयर, 16000 करोड़ से ज्यादा का हुआ मुनाफा

6 महीने में 35% से ज्यादा टूट गए हैं NCC के शेयर
कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 35 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। एनसीसी के शेयर 7 अगस्त 2024 को 319.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 फरवरी 2025 को 202.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 7 जनवरी 2025 को 272.40 रुपये पर थे। एनसीसी लिमिटेड के शेयर 7 फरवरी 2025 को 202.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 364.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 200.95 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें