NTPC Green Energy का बिहार सरकार के साथ बड़ा समझौता, फोकस में शेयर
- एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की सब्सडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd) ने बिहार सरकार के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन किया है। यह एमओयू रिन्यूएबल एनर्जी (renewable energy) को लेकर हुआ है।
एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की सब्सडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd) ने बिहार सरकार के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन किया है। यह एमओयू (MoU) रिन्यूएबल एनर्जी (renewable energy) को लेकर हुआ है। बता दें, शुक्रवार को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 132.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
बिहार सरकार के साथ यह एग्रीमेंट “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024” ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान पटना में हुआ है।
हाल ही में कंपनी का आया था आईपीओ
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था। निवेशकों के पास 22 दिसंबर तक इस आईपीओ पर दांव लगाने का मौका था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की लिस्टिंग 3 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली थी।
10,000 करोड़ रुपये का था आईपीओ
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 92.59 करोड़ शेयर जारी किए हैं। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित था। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 5 रुपये की छूट दी थी। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को 2.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ को रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का भाव बीते 2 हफ्ते में 8.20 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 155.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 111.60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।