8 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में शेयरों को बांटने की तैयारी, 1 साल में 6000% चढ़ा भाव
- Bonus Issue: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। बीते 1 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी 8 बोनस शेयर देने की तैयारी में है। 18 नवंबर को फैसला होना है।
Bharat Global Developers share price: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। बीते 1 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। बता दें, कंपनी 8 बोनस शेयर देने की तैयारी में है।
8 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में शेयरों के बांटने की तैयारी
कंपनी ने 12 नवंबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर दिया जाएगा। वहीं, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। कंपनी इसके अलावा एक शेयर 100 प्रतिशत अंतरिम डिविडेंड देने की भी तैयारी में है। इन तीनों प्रस्ताव पर 18 नवंबर 2024 को फैसला होगा। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इसी दिन होगी।
अगर कंपनी के बोर्ड इन तीनों प्रस्तावों पर फैसला करते हैं तो पहली बार बोनस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट होगा।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार
गुरुवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों को भाव 1152.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में बीते 3 महीने के दौरान 555 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 1971.89 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक का भाव 6077 प्रतइशत चढ़ा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 1152.80 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 19.59 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,673.21 करोड़ रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।