NTPC Green Energy को ₹10000 करोड़ के IPO के लिए मिली सेबी की मंजूरी, निवेश के लिए रहें तैयार
- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी को 10000 करोड़ रुपये प्राइमरी मार्केट से जुटाने की मंजूरी मिली है। कंपनी ने अभी आईपीओ के प्राइस बैंड, डेट आदि का जानकारी साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इसका ऐलान हो सकता है।
NTPC Green Energy IPO: सेबी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (IPO News) को मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी को प्राइमरी मार्केट से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है। कंपनी ने पिछले महीने 18 सितंबर 2024 को सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट जमा करवाया था।
30 जून 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green IPO) 37 सोलर प्रोजेक्ट्स और 9 विंड प्रोजेक्ट्स के माध्यम से 15 ऑफटेकर्स के साथ जुड़ी हुई थी। कंपनी 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स का कंस्ट्रक्शन कर रही है। जिसकी कुल क्षमता 11,771 मेगावाट की है। इसके अलावा 14 सोलर प्रोजेक्ट्स और 2 विंड प्रोजेक्ट्स को कंपनी ऑपरेट कर रही है।
कब खुलेगा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ? (NTPC Green IPO Date)
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ओपनिंग की डेट अबतक सामने नहीं आई है। आईपीओ के जरिए कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयरों को जारी करेगी। कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से छूट पर शेयर दिए जाएंगे। यह उनके कोटे के तहत आरक्षित शेयरों पर दांव लगाने से मिलेगा। कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसों का उपयोग कर्ज चुकाने के साथ-साथ अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के रेवन्यू ग्रोथ में वित्त वर्ष 2022 से 2024 तक 46.82 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 1962.60 करोड़ रुपये का रहा था। जून तिमाही में एनटीपीसी का रेवन्यू 578.44 करोड़ रुपये था। इस दौरान टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 138.61 करोड़ रुपये था।
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। इश्यू के लिए KFin Technologies Limited को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।