Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ntpc and ongc subsidiary makes joint venture company for renewable energy

NTPC और ONGC ने मिलाया हाथ, इस सेक्टर पर है निगाह, शेयरों पर रखें नजर

  • NTPC और ONGC ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में मिलकर काम करने का फैसला किया है। एनटीपीसी ग्रीन और ओएनजीसी ग्रीन ने ज्वाइंट वेंचर बना लिया है। यह समझौता फरवरी के महीने में ही हो गया था। दीपम की मंजूरी पहली ही मिल गई थी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 08:31 PM
share Share

महारत्न सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) और ओएनजीसी (ONGC) ने रिन्यूएबल सेक्टर में मिलकर काम करने का फैसला किया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी ने मिलकर ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाया है। इस ज्वाइंट वेंचर का मकसद रिन्यूएबल सेक्टर में कंपनियों को अपनी पकड़ को और मजबूत करना है।

7 फरवरी 2024 को हुआ था समझौता

दोनों कंपनियों के बीच ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट 7 फरवरी 2024 को साइन किया गया था। दीपम और नीति आयोग से अप्रूवल मिलने के बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी लिमिटेड के लिए कॉरपोरेट अफयेर्स मिनिस्ट्री से परमिशन मांगी है। ONGC Green Energy Ltd के साथ समान रूप में काम करेगा।

ये भी पढ़ें:रेलवे स्टॉक को Q2 में हुआ 1613 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान

क्या है इस ज्वाइंट वेंचर का मकसद?

मौजूदा समय में भारत सरकार फोकस रिन्यूएबल सेक्टर में तेजी से बढ़ा है। सरकार कंपनियों को इसके लिए खूब प्रोत्साहित भी कर रही है। इस ज्वाइंट वेंचर का मकसद भी इसी मौके को भुनाना है। यह ज्वाइंट वेंचर सोलर, विंड के साथ-साथ एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन में अपनी संभावनाओं को तलाशेगा। इसके अलावा ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे ग्रीन हाईड्रोजन, ग्रीन अमोनिया, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल, ग्रीन मेथेनॉल, ई-मोबिलिटी और कॉर्बन क्रेडिट्स पर भी फोकस रहेगा। साथ ही इस ज्वाइंट वेंचर की योजना है कि आने वाले समय में तमिलनाडु और गुजरात ऑफशोर विंड प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया जाए।

शेयर बाजारों में क्या है स्थिति?

एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर आज बीएसई में 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 400.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। बीते एक साल में एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 71 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 51.10 प्रतिशत है।

सोमवार को ओएनजीसी के शेयर करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 265.25 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 39 प्रतिशत की तेजी आई है। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 58.90 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें