Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NSE Investments going to sell 20 perecent of Protean eGov Technologies floor price set

बाजार भाव 300 रुपये से सस्ता बिकने जा रहा है यह शेयर, पिछले साल आया था IPO

  • Protean eGov Technologies में एनएसई इनवेस्टमेंट अपनी हिस्सेदारी को 20.32 प्रतिशत घटाने जा रही है। कंपनी ने ऑफर फार सेल के लिए फ्लोर प्राइस 1550 रुपये तय किया है। जोकि गुरुवार के कंपनी के शेयरों के भाव से 300 रुपये कम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 08:10 PM
share Share

एनएसई की सब्सिडियरी कंपनी एनएसई इनवेस्टमेंट Protean eGov Technologies से 20.32 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाने जा रही है। Protean eGov Technologies का ऑफर फार सेल आ रहा है। जिसके लिए फ्लोर प्राइस 1550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, आईटी कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में गुरुवार को 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 1849.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।

एनएसई इनवेस्टेमेंट (NSE Investments) एनएसई की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी का काम शेयरों और अन्य सिक्योरिटीज में निवेश करना है।

कैसा होगा ऑफर फार सेल

इस ओएफएस में 10.16 प्रतिशत बेस इश्यू रहेगा। और 10.16 प्रतिशत ग्रीन शू ऑप्शन के जरिए शेयर बेचा जाएगा। ऑफर फाल सेल 22 नवंबर को नॉन रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा और 25 नवंबर को रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा।

ये भी पढ़ें:कमाल का निकाला यह शेयर, 5000% से अधिक का रिटर्न, भाव अब भी ₹500 से काफी कम

क्या करती है कंपनी?

Protean eGov Technologies कंपनी आईटी सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी टैक्स से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर या फिर सोशल वेलफेयर स्कीम जैसे एनपीएस, अटल पेंशन योजना के लिए ई-गवर्नेंस सर्विसेज देती है।

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?

सितंबर तिमाही Protean eGov Technologies के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 28 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 33 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, दूसरी तिमाही में Protean eGov Technologies का सेल्स 220 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह भी 7 प्रतिशत घट गया है।

एक साल पहले आया था कंपनी का आईपीओ

Protean eGov Technologies का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था। आईपीओ के लिए कंपनी का प्राइस बैंड 752 रुपये से 792 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बीते एक साल में इस स्टॉक की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें