कमाल का निकाला यह शेयर, 5000% से अधिक का रिटर्न, भाव अब भी ₹500 से काफी कम
- जिंदल वर्ल्डबाइड (Jindal Worldwide) की। 28 अगस्त 2013 को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6.10 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 315.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में बीते 11 साल के दौरान 5000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
Multibagger Stock: शेयर बाजार के विषय में एक बात हमेशा कही जाती है कि यहां अच्छे स्टॉक पर दांव लगाकर कुछ सालों तक इंतजार करना चाहिए। जिंदल ग्रुप के एक ऐसे ही स्टॉक ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं। जिंदल वर्ल्डबाइड (Jindal Worldwide) की। 28 अगस्त 2013 को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6.10 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 315.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इन 11 सालों में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 5071 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है।
बीता एक साल कैसा रहा है?
जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, बीते 5 साल में इस स्टॉक ने 407 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 21 नवंबर 2019 को कंपनी के शेयर 62.30 रुपये में मिल रहा था। बीते 10 सालों में जिंदल वर्ल्डवाइड ने निवेशकों को 2679 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव 11.35 रुपये से 300 रुपये के पार पहुंच गया है।
एक लाख रुपये पर मिला 52 लाख रुपये का रिटर्न
28 अगस्त को जिन निवेशकों ने 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट जिंदल वर्ल्डवाइड में किया होगा उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 51.71 लाख रुपये हो गई होगी। एनएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 436.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 267.75 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
कंपनी का रेवन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 570.80 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 45.7 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) दूसरी तिमाही में 17.30 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 35.20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।