Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Northern Arc Capital IPO listing on 33 percent premium at 351 rupees then down share

लिस्ट होते ही शेयर धड़ाम, 33% मुनाफा बुक करके शेयर बेच निकले निवेशक, 111 गुना हुआ था सब्सक्राइब

  • Northern Arc Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनइसई पर 33% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

Northern Arc Capital IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनइसई पर लिस्टिंग हुई। बीएसई पर कंपनी के शेयर 263 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 33.46% चढ़कर 351 रुपये पर लिस्ट हुए। जबकि एनएसई पर यह शेयर 33% प्रीमियम के साथ 350 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर को बेचने की होड़ देखी गई। एनएसई पर 10 बजे इस शेयर पर खरीदार कम और बेचने वाले ज्यादा नजर आए। बाय क्वांटिटी जहां 8,52,620 देखी गई वहीं, सेल क्वांटिटी 13,95,143 थी। बीएसई पर यह शेयर इंट्रा डे में 12% तक गिर गया और 308.15 रुपये के लो पर पहुंच गया था। बता दें कि कंपनी के इस इश्यू को निवेशकों द्वारा रिस्पॉन्स मिला था। तीन दिन में इस आईपीओ को करीबन 111 गुना सब्सक्राइब किया गया। कोलकाता स्थित कंपनी के 777 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की तगड़ी डिमांड थी और यह करीबन 70% प्रीमियम पर पहुंच गया था। यानी इस इसकी लिस्टिंग उम्मीद से बेहद नीचे रही।

क्या है सब्सक्रिप्शन डिटेल

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,14,78,290 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,37,79,44,639 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 240.79 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 142.28 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 30.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 

ये भी पढ़ें:डरा रहा है इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम, क्या लिस्टिंग पर होगा नुकसान?

जारी किए गए थे 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर

आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थें। इसके अलावा 277 करोड़ रुपये मूल्य के 1,05,32,320 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें