Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Avi Ansh Textile IPO may listing loss subscribe 4 times gmp down today 8 rupees

डरा रहा है इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम, क्या लिस्टिंग पर होगा नुकसान? ₹62 प्राइस बैंड

  • Avi Ansh Textile IPO: अवि अंश टेक्सटाइल लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 20 सितंबर को खुला था। अवि अंश टेक्सटाइल आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और 24 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

Avi Ansh Textile IPO: अवि अंश टेक्सटाइल लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 20 सितंबर को खुला था। अवि अंश टेक्सटाइल आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और 24 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। यह पेशकश बाजार से 26 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूरी तरह से 41.94 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। एसएमई आईपीओ को शुक्रवार (पहले दिन) 1.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसका प्राइस बैंड 62 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ को अब तक 4.08 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें कि अवि अंश एक टेक्सटाइल कंपनी है।

क्या चल रहा GMP?

शेयर बाजार एनालिस्ट के अनुसार, अवी अंश टेक्सटाइल आईपीओ जीएमपी ₹8 प्रीमियम पर है। इससे पता चलता है कि अवी अंश टेक्सटाइल के शेयर ग्रे मार्केट में ₹8 की बढ़त के साथ ₹70 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह ₹62 प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 12% अधिक है। बता दें कि इससे पहले रविवार को इसका जीएमपी 10 रुपये प्रीमियम पर था और उससे पहले यह 12 रुपये प्रीमियम पर था।  कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 27 सितंबर है।

 

ये भी पढ़ें:₹180 प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, खुलने से पहले ही तगड़ी डिमांड, 26 सितंबर से मौका
ये भी पढ़ें:कंपनी अपने कारोबार का करेगी विस्तार, ऐलान के बाद चढ़ गए, ₹2 का है शेयर

क्या है डिटेल

अवी अंश टेक्सटाइल आईपीओ के लिए शेयर आवंटन स्थिति को 25 सितंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। इसके बाद गैर-आवंटियों के लिए रिफंड की शुरुआत की जाएगी और 26 सितंबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में शेयरों को क्रेडिट किया जाएगा। कंपनी ने स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया है। इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में जबकि 3डाइमेंशन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड एवी अंश टेक्सटाइल आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड इस पेशकश का बाजार निर्माता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें