Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़No need to speak on small mid cap valuations now says sebi Madhabi Puri Buch

स्मॉल व मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं... सेबी ने क्यों कही यह बात

  • माधबी पुरी बुच ने पिछले वर्ष मार्च में इन्हीं शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन पर दिए गए अपने बयान का हवाला देते हुए कहा कि सेबी ने जब इसकी जरूरत महसूस की थी, तब उसने ऊंचे मूल्यांकन पर अपनी चिंता जाहिर की थी।

Varsha Pathak भाषाFri, 21 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
स्मॉल व मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं... सेबी ने क्यों कही यह बात

Sebi On Small - Mid Cap Stocks: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक को स्मॉल व मिडकैप के शेयरों में हाल में आई भारी गिरावट पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है। बुच ने पिछले वर्ष मार्च में इन्हीं शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन पर दिए गए अपने बयान का हवाला देते हुए कहा कि सेबी ने जब इसकी जरूरत महसूस की थी, तब उसने ऊंचे मूल्यांकन पर अपनी चिंता जाहिर की थी।

क्या है डिटेल

उन्होंने यहां एएमएफआई के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मिडकैप और स्मॉलकैप के बारे में, मेरा मानना ​​है कि एक समय ऐसा आया जब नियामक को इस बारे में टिप्पणी करने की जरूरत महसूस हुई और टिप्पणी की गई। आज, नियामक को अतिरिक्त टिप्पणी करने की कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही है।’’ बुच ने मार्च 2024 में नियामक की ओर से एक दुर्लभ टिप्पणी में दोनों खंडों में उच्च मूल्यांकन को लेकर चिंता जाहिर की थी।

ये भी पढ़ें:₹13 के शेयर में तूफानी तेजी, ₹2000 पर पहुंचा भाव, 1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़
ये भी पढ़ें:₹70 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, अभी बेहद सस्ता मिल रहा स्टॉक

लगातार गिर रहे शेयर

बता दें कि स्मॉल व मिडकैप के शेयर मंदी के दौर में हैं। कुछ शेयरों में लगातार 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। इस बीच, बुच ने यह भी कहा कि नियामक का, ‘फंड हाउस’ के लिए हाल ही में शुरू की गई 250 रुपये की व्यवस्थित निवेश योजना को अनिवार्य बनाने का कोई इरादा नहीं है।

आज का शेयर बाजार

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.21 अंक की गिरावट के साथ 75,533.75 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.5 अंक फिसलकर 22,849.65 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें