Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़niva bupa Health Insurance ipo will open on chhath day see details of price band lot size here

छठ के दिन खुलेगा निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का IPO, प्राइस बैंड, लॉट साइज तक डिटेल्स यहां देखें

  • New IPO:निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का IPO छठ के दिन बोली के लिए खुलेगा। इसे सोमवार, 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इच्छुक निवेशक 70 से 74 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में कम से कम 200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 10:21 AM
share Share

New IPO:निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का IPO गुरुवार, 7 नवंबर यानी छठ के दिन बोली के लिए खुलेगा। इसे सोमवार, 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इच्छुक निवेशक 70 से 74 रुपये प्रति शेयर के तय प्राइस बैंड में कम से कम 200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2008 में निगमित निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बूपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है, जो हेल्थ सेक्टर में बीमा करता है। यह अपने निवा बूपा हेल्थ मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को एक व्यापक हेल्थ इको सिस्टम और सर्विस तक पहुंच प्रदान करता है।

2,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

बिजनेस टूडे के मुताबिक निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री और इसके प्रमोटर संस्थाओं द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू के लिए एंकर बुक बुधवार, 6 नवंबर को खुलेगी।

ये भी पढ़ें:₹3.53 वाले शेयर ने 3 दिन में दिया ₹48488 का मुनाफा, क्या आपने खरीदा
ये भी पढ़ें:मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 79800 के नीचे, निफ्टी ने लगाया गिरावट का दोहरा शतक

आईपीओ से मिले फंड का क्या होगा

इश्यू से मिले फंड का उपयोग सॉल्वेंसी स्तरों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को मजबूत करने के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। ओएफएस से प्राप्त आय कंपनी के विक्रय शेयरधारकों- बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स और फेटल टोन एलएलपी को जाएगी। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक 14.73 मिलियन सक्रिय जीवन बीमा थे। कंपनी दी गई तारीख तक भारत में 22 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है। कुल जीडब्ल्यूपी 41.27 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा, जबकि खुदरा स्वास्थ्य से जीडब्ल्यूपी वित्त वर्ष 22 से वित्त वर्ष 24 तक 33.41 प्रतिशत बढ़ा।

वित्तीय सेहत

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 1,124.90 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 18.82 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 4,118.63 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 81.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने क्यूआईबी के लिए शुद्ध का 75 प्रतिशत आरक्षित किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को ऑफर का 15 प्रतिशत मिलेगा। नेट ऑफर का शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों को आवंटित किया जाएगा।

कब हाेगी लिस्टिंग

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं। जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर गुरुवार, 14 नवंबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें