₹2700 से टूटकर ₹11 पर आया यह शेयर, ट्रेडिंग हुई बंद, अब कंपनी के ऑडिटर पर लगा बड़ा जुर्माना
- अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी- रिलायंस कैपिटल से जुड़े मामले में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने एक ऑडिट कंपनी और दो ऑडिटर पर कुल 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी- रिलायंस कैपिटल से जुड़े मामले में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने एक ऑडिट कंपनी और दो ऑडिटर पर कुल 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला 2018-19 में रिलायंस कैपिटल की वित्तीय स्थिति की ऑडिटिंग में कथित खामियों से जुड़ा है।
वित्त वर्ष 2018-19 के रिलायंस कैपिटल के वैधानिक ऑडिट के लिए झा एंगेजमेंट पार्टनर (ईपी) थे और शाह एंगेजमेंट क्वालिटी कंट्रोल रिव्यू (ईक्यूसीआर) पार्टनर थे। कंपनी का 2018-19 में प्राइस वॉटरहाउस एंड को. एलएलपी (पीडब्ल्यू) और पाठक एचडी एंड एसोसिएट्स द्वारा संयुक्त रूप से ऑडिट किया गया था। एनएफआरए ने 12 अप्रैल के आदेश में कहा कि संदिग्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने और अन्य संयुक्त लेखा परीक्षक (पीडब्ल्यू) द्वारा इस्तीफे के बावजूद लेखा परीक्षकों ने ऑडिटिंग के मानकों (एसए) के तहत पर्याप्त प्रक्रियाएं पूरी नहीं की।
किस पर कितना जुर्माना
पाठक एचडी एंड एसोसिएट्स पर तीन करोड़ रुपये, परिमल कुमार झा पर एक करोड़ रुपये और विशाल डी शाह पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा झा और शाह पर ऑडिट से जुड़े काम करने पर क्रमशः 10 साल और पांच साल की रोक लगा दी गई है।
हिंदुजा समूह ने किया है अधिग्रहण
भारी कर्ज की वजह से अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के स्वामित्व में बदलाव हुआ है। इस कंपनी का अधिग्रहण हिंदुजा समूह ने किया है। बता दें कि नवंबर 2021 में शासन संबंधी चिंताओं और भुगतान में चूक के कारण अनिल अंबानी समूह की कंपनी के बोर्ड को भारतीय रिजर्व बैंक ने भंग कर दिया था। इसके बाद कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो गई।
99 फीसदी से ज्यादा टूट चुका शेयर
बता दें कि रिलायंस कैपिटल के शेयर साल 2008 में 2700 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद शेयर में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और यह 99 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। फिलहाल, रिलायंस कैपिटल की ट्रेडिंग बंद है और कंपनी की डी-लिस्टिंग होने वाली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।