Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़next week these 5 company ipo going to open details here

Swiggy सहित इन 5 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, चेक करें प्राइस बैंड

  • IPO Updates: शेयर बाजार में अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ को खुलने जा रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में स्विगी भी है। निवा बूपा हेल्थ का इश्यू भी अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में खुलने जा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

IPO News: शेयर बाजार में अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन 5 कंपनियों के आईपीओ में स्विगी भी है। जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी के आईपीओ पर सभी की निगाह रहेगी। आइए एक-एक करके जानते हैं इन 5 कंपनियों के विषय में -

1- Sagility India Limited IPO

यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। Sagility India IPO के आईपीओ का साइज 2106.60 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 5 नवंबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 28 रुपये से 30 रुपये तय किया है। Sagility India IPO का लॉट साइज 500 शेयरों का है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

ये भी पढ़ें:2 साल में 600% चढ़ा रेलवे स्टॉक, अब डिविडेंड के लिए किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

IPO News: शेयर बाजार में अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन 5 कंपनियों के आईपीओ में स्विगी भी है। जोमैटो की प्रतिद्वंदी कंपनी स्विगी के आईपीओ पर सभी की निगाह रहेगी। आइए एक-एक करके जानते हैं इन 5 कंपनियों के विषय में -

1- Sagility India Limited IPO

यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। Sagility India IPO के आईपीओ का साइज 2106.60 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 5 नवंबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 28 रुपये से 30 रुपये तय किया है। Sagility India IPO का लॉट साइज 500 शेयरों का है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

|#+|

2- स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO)

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 8 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 11,327.43 करोड़ रुपये का है। स्विगी आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लॉट साइज 38 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना ही होगा।

3- ACME Solar Holdings IPO

इस सोलर कंपनी का आईपीओ भी 6 नवंबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 8 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 2900 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 8.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 51 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,739 रुपये का दांव लगाना होगा।

4- निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance IPO)

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने RHP दाखिल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर को खुल रहा है। निवेशकों के पास आईपीओ 11 नवंबर तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इस आईपीओ का साइज 2200 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान अभी तक नहीं किया है।

5- Neelam Linens and Garments IPO

इस आईपीओ का साइज 13 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ 8 नवंबर को खुल जाएगा। आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 12 नवंबर तक का मौका रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 20 रुपये से 24 रुपये है। कंपनी ने 6000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें