2 साल में 600% चढ़ा रेलवे स्टॉक, अब डिविडेंड के लिए किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
- IRFC Ltd: आईआरएफसी लिमिटेड के शेयर इस समय फोकस में हैं। कंपनी की तरफ से शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया है कि 5 नवंबर को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में डिविडेंड पर फैसला किया जाएगा। बता दें, शुक्रवार को इस रेलवे स्टॉक की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।
Railway Stock: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक आईआरएफसी लिमिटेड के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से 24 अक्टूबर को इसकी जानकारी एक्सचेंज को दी गई थी। शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई में स्टॉक शुक्रवार को 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 157.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कंपनी ने 29 अक्टूबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 5 नवंबर को तिमाही नतीजे और डिविडेंड पर बोर्ड फैसला करेगा। यानी इसी दिन कंपनी की तरफ से डिविडेंड का ऐलान हो सकता है। अगर आईआरएफसी लिमिटेड की तरफ से डिविडेंड का ऐलान होता तो रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2024 रहेगा। बता दें, इससे पहले इसी साल अगस्त के महीने में रेलवे स्टॉक एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 0.70 रुपये का डिविडेंड दिया था।
2 साल में 600 प्रतिशत का रिटर्न
आईआरएफसी के शेयर शुक्रवार को 161 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए थे। बीते एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में इस रेलवे स्टॉक का भाव 57.37 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते एक साल में आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों में 116 प्रतिशत की तेजी आई है।
आईआरएफसी के शेयरों को 2 साल से होल्ड रखने वाले निवेशकों को अबतक 600 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 30.44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, आईआरएफसी का 52 वीक हाई 229.05 रुपये और 52 वीक लो लेवल 71.03 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है।
सितंबर तिमाही तक कंपनी के प्रमोटर्स के पास 86.36 प्रतिशत हिस्सा और पब्लिक के पास 13.64 प्रतिशत हिस्सा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।