इस हफ्ते होगी बोनस की बरसात, 4 कंपनियां बांट रही हैं फ्री शेयर, रिकॉर्ड डेट 6 दिन के अंदर
- Bonus Share: स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में ऑयल इंडिया लिमिटेड भी एक है।
Bonus Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में पीएसयू स्टॉक ऑयल इंडिया लिमिटेड भी एक है। यह कंपनी चौथी बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। आइए एक-एक करके जानते इनके विषय में -
1- Remedium Lifecare Ltd
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 6 जुलाई, दिन शनिवार को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। हालांकि, कंपनी 5 जुलाई को ही एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। बता दें, शुक्रवार को बाजार बंद होने समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.13 रुपये पर था।
2- Vertoz Advertising Ltd
यह कंपनी एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 5 जुलाई, दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। बता दें, पिछले हफ्ते शुक्रवार को स्टॉक का भाव एनएसई में 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 726.50 रुपये पर था।
3- GPT Infraprojects Ltd
यह कंपनी भी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है कंपनी। शेयर बाजार में कंपनी 3 जुलाई 2024 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 271.65 रुपये के स्तर पर था।
4- ऑयल इंडिया लिमिटेड
इस पीसएयू स्टॉक ने भी बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है। कंपनी 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई 2024 तय किया गया है। बता दें, यह सरकारी कंपनी चौथी बार बोनस शेयर दे रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।