Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Neelam Linens and Garments share crossed 41 rupee in 4 days IPO Price 24 Rupee

24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, 4 दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

  • नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के आईपीओ में शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी के शेयर लिस्टिंग के 4 दिन के भीतर 41 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर करीब 75 पर्सेंट उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:01 PM
share Share

एक छोटी कंपनी नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी आई है। नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 41.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2024 को ही बाजार में लिस्ट हुए हैं। चार दिनों में नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयरों में IPO के इश्यू प्राइस से करीब 75 पर्सेंट का उछाल आ गया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 8 नवंबर 2024 को खुला था और यह 12 नवंबर तक ओपन रहा।

लिस्टिंग वाले दिन 58% से ज्यादा का हुआ फायदा
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) के आईपीओ में शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2024 को 58 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 40.05 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 38.05 रुपये पर बंद हुए। इधर, कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2024 को 41.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:99% से ज्यादा टूटकर 1.72 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब पहुंचा 65 रुपये के पार

91 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स का आईपीओ टोटल 91.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 57.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 273.47 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी 15.40 गुना सब्सक्राइब हुई। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 6000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 144000 रुपये का निवेश करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 600% बढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर

कंपनी का बिजनेस
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी हाई-इंड सॉफ्ट होम फैशन की मैन्युफैक्चरर है और दुनिया भर में इनका एक्सपोर्ट करती है। कंपनी बेडशीट्स, पिलो कवर, टॉवेल, रग्स, शर्ट्स और दूसरे गारमेंट्स की व्यापक रेंज ऑफर करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें