99% से ज्यादा टूटकर 1.72 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब पहुंचा 65 रुपये के पार
- 99% से ज्यादा टूटकर 1.72 रुपये तक पहुंचने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2024 को कमजोर बाजार में भी 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 65.46 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 1.72 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल तक पहुंचने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2024 को कमजोर बाजार में भी 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 65.46 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 दिन में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 20 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 86.04 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.83 रुपये है।
1.72 रुपये से 3700% उछल गए सुजलॉन एनर्जी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर 11 जनवरी 2008 को 390.12 रुपये पर थे। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 27 मार्च 2020 को 1.72 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 3705 पर्सेंट की तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 933 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 6.34 रुपये से बढ़कर 65 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 708 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
एक साल में 66% चढ़े हैं सुजलॉन एनर्जी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 66 पर्सेंट की तेजी आई है। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2023 को 39.28 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2024 को 65.46 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 48 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 70 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
मॉर्गन स्टैनली ने दिया है शेयरों के लिए 71 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए इक्वलवेट रेटिंग दी थी। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 71 रुपये का प्राइस टारगेट बनाए रखा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।