Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lotus Chocolate share surges 20 percent today hits upper circuit mukesh ambani have big stake

चॉकलेट कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, आज 20% चढ़ गया भाव, मुकेश अंबानी का है बड़ा दांव

  • Lotus Chocolate share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भूचाल आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही इंडेक्स पस्त नजर आए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 15 April 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

Lotus Chocolate share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भूचाल आ गया। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही इंडेक्स पस्त नजर आए। हालांकि, इस माहौल के बीच भी कुछ कंपनियों के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ऐसा ही एक शेयर- लोटस चॉकलेट का है। ट्रेडिंग के दौरान मुकेश अंबानी की कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया। बता दें कि साल 2022 में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने लोटस चॉकलेट के अधिग्रहण का ऐलान किया था। यह प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में पूरी हो गई थी।

शेयर की कीमत

सोमवार को लोटस चॉकलेट के शेयर की कीमत 20% उछाल के साथ 424.40 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 403.25 रुपये पर थी। एक दिन पहले की क्लोजिंग 353.70 रुपये के मुकाबले शेयर 14.01% की बढ़त के साथ बंद हुआ। सालभर में इस शेयर ने 115% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 187 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। 

 

ये भी पढ़ें:₹485 पर जाएगा बैटरी बनाने वाली कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीदो

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है?

दिसंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो लोटस चॉकलेट में 72.07 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 27.93 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। रिलायंस कंज्यूमर के पास कंपनी में 65,49,065 शेयर हैं। बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस रिटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी में ‘Sad Leave’ पॉलिसी की शुरुआत, अब मूड खराब होने पर 10 दिन की छुट्टी

शेयर बाजार का हाल

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 845.12 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,399.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 929.74 अंक तक लुढ़क गया था। इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,18,953.97 करोड़ रुपये गिरकर 3,94,48,097.90 करोड़ रुपये रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें