रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी को मिला 3496 करोड़ रुपये का काम, 1 साल में 106% का रिटर्न
- NCC Ltd: एनसीसी लिमिटेड के शेयरों पर नजर बनाए रखिए। कंपनी को 3496 करोड़ रुपये का काम मिला है। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 300 रुपये से भी कम है। बता दें, इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है। उनकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी अधिक है।

NCC Ltd Share Price: बीते एक साल में जिन कंपनियों 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है उसमें एनसीसी लिमिटेड एक है। रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी को लेकर अच्छी खबर आई है। एनसीसी लिमिटेड को 3496 करोड़ रुपये का काम मिला है। शुक्रवार को इसकी जानकारी एनसीसी लिमिटेड की तरफ से एक्सचेंज को दी गई है।
कंपनी ने एक्सचेंज को क्या कुछ बताया है?
एनसीसी लिमिटेड की तरफ दी जानकारी में कहा गया है कि उन्हें यह नया काम सेंट्रल और राज्य सरकारों की एजेंसियों और प्राइवेट कंपनियों की तरफ से मिला है। कंपनी का बिल्डिंग, इलेक्ट्रिकल और वाटर डिविजन में यह काम मिला है।
कंपनी के बिल्डिंग डिविजन को 2694 करोड़ रुपये का काम मिला है। वहीं, इलेक्ट्रिकल डिविजन को 538 करोड़ रुपये और जल एंव अन्य को 274 करोड़ रुपये का काम मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 298.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 106 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, निवेशकों के नजरिए से बीता 6 महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान एनसीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत टूटा है। बीएसई में एनसीसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 364.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 140.60 रुपये है।
रेखा झुनझुनवाला के पास कितना हिस्सा?
सितंबर के महीने में कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2.20 रुपये का डिविडेंड दिया था। इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से भी अधिक है। वहीं, प्रमोटर्स के पास 22 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 10.60 प्रतिशत है।