Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NCC Limited Share rallied more than 5 Percent on Dividend record date

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 5% से ज्यादा चढ़ गए NCC के शेयर

  • एनसीसी लिमिटेड के शेयर 5% से अधिक की तेजी के साथ 326.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 07:01 AM
share Share
पर्सनल लोन

कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एनसीसी लिमिटेड के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 326.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। एनसीसी लिमिटेड ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। कंपनी ने डिविडेंड पेआउट के लिए 30 अगस्त 2024 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।

4 साल में शेयरों में 795% का आया उछाल
एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के शेयरों में पिछले 4 साल में 795 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयर 21 अगस्त 2020 को 36.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 326.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में 390 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2022 को 66.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 325 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े:76 रुपये पर आया IPO, 6 दिन में ही 146 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 92% की तेजी

एक साल में 117% से ज्यादा उछला कंपनी के शेयरों का भाव
कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में 117 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2023 को 149.80 रुपये पर थे। एनसीसी लिमिटेड के शेयर 19 अगस्त 2024 को 326.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 95 पर्सेंट ज्यादा उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 166.60 रुपये पर थे, जो कि 19 अगस्त 2024 को 326.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 43 पर्सेंट की तेजी आई है। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 364.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 136.55 रुपये है।

ये भी पढ़े:इस छोटी कंपनी को मिले 3000 करोड़ रुपये के ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख