Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus Share and Stock Split bharat global developers share 5 pc surges 1210 rupees

₹55 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की लूट, 8 बोनस शेयर देगी कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक

  • Bonus Share & Stock Split: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर (Bharat Global Developers Ltd) में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 1,210.40 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share & Stock Split: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर (Bharat Global Developers Ltd) में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 1,210.40 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान है। दरअसल, भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड मेंबर ने शेयर लिक्विडिटी बढ़ाने और शेयरधारक भागीदारी को व्यापक बनाने के लिए बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड ने 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की, यानी प्रत्येक 10 (दस) मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए 8 (आठ) नए बोनस इक्विटी शेयर, प्रत्येक पूरी तरह से भुगतान किए गए। कंपनी ने अभी तक बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा नहीं की है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि इक्विटी शेयरों का बोनस इश्यू शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य लागू वैधानिक और नियामक अनुमोदन के अधीन है, जैसा कि आवश्यक हो सकता है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के मौजूदा फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर से ₹1 प्रति इक्विटी शेयर के उप-विभाजन की भी सिफारिश की। इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा शेयर को 10 शेयरों में विभाजित किया जाएगा। भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने कहा कि जुटाई और आवंटित धनराशि का उपयोग कंपनी की चल रही और भविष्य की परियोजनाओं, विशेष रूप से एग्रीटेक, रक्षा और ग्रीन एनर्जी जैसे हाई कैपासिटी वाले क्षेत्रों में समर्थन के लिए किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि बोर्ड वित्तीय प्रदर्शन और परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर आगामी तिमाहियों में डिविडेंड की घोषणा पर सक्रिय रूप से विचार करेगा।

ये भी पढ़ें:₹225 प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, लिस्टिंग पर हो सकता है 99% का मुनाफा, 22 से मौका
ये भी पढ़ें:65% सस्ता मिल रहा यह शेयर, खरीदने की लूट, ₹10 पर आया भाव, दोगुना हुआ है प्रॉफिट

शेयरों के हाल

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है क्योंकि उनमें एक सप्ताह में 21% से अधिक और एक महीने में 31% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर की कीमत ने तीन महीनों में 591% से अधिक और साल-दर-साल (YTD) 2,100% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 55 रुपये है। पिछले एक साल की अवधि में भारत ग्लोबल डेवलपर्स के स्टॉक में 5,500% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें