Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC Subsidiary secured 411 Crore rupee work Share rallied more than 300 Percent in one year

411 करोड़ रुपये का मिला काम, एक साल में 300% से ज्यादा चढ़े हैं नवरत्न कंपनी के शेयर

  • NBCC के शेयर सोमवार को 7% से ज्यादा के उछाल के साथ 188.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। कंपनी की इकाई को 411.45 करोड़ रुपये का काम मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 03:17 PM
share Share

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर सोमवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 188.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसकी इकाई एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को 411.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एचएससीसी (इंडिया), एनबीसीसी की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई है।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने का मिला ऑर्डर
एनबीसीसी (NBCC) की इकाई एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को महाराष्ट्र सरकार के मेडिकल एजुकेशन एंड आयुष डिपार्टमेंट से यह ऑर्डर मिला है। एनबीसीसी ने एक बयान में बताया है कि इस ऑर्डर के तहत एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड बुलढाणा में 100 स्टूडेंट्स की कैपेसिटी वाला एक नया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और 430 बेड का हॉस्पिटल बनाएगी। यह प्रोजेक्ट, रीजन में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल एजुकेशन को मजबूत करने की सरकार की कोशिश का एक हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:₹5,000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹18 से बढ़कर ₹3700 के पार भाव

एक साल में शेयरों में 300% से ज्यादा का उछाल
एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में पिछले एक साल में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर एक साल में 307% चढ़े हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 46.25 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 188.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक एनबीसीसी के शेयरों में 130 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 81.79 रुपये पर थे, जो कि 29 जुलाई 2024 को 188 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 50 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:2600% की तूफानी तेजी, 1 रुपये से 31 रुपये के पार अनिल अंबानी का यह शेयर

अकेले जून में मिले 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को अकेले जून में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी को पिछले महीने आरईसी लिमिटेड से 100 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला। कंपनी को ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड से 70 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें