Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power Share crossed 31 rupee after dropping up to 99 Percent from high

2600% की तूफानी तेजी, 99% टूटने के बाद 1 रुपये से 31 रुपये के पार अनिल अंबानी का यह शेयर

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 2600% से अधिक चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर साढ़े 4 साल में 1.13 रुपये से बढ़कर 31 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 01:40 PM
share Share

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 31.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 1.13 रुपये तक पहुंचने के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में 2640 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 34.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।

99% से ज्यादा टूटने के बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर इस लेवल से 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। रिलायंस पावर के शेयरों ने इसके बाद अच्छी वापसी की है। कंपनी के शेयर 1.13 रुपये से बढ़कर 31 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में इस अवधि में 2600 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 9 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 90 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 16.32 रुपये से 31 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:डिफेंस स्टॉक की तेज हुई दहाड़, 2020 से लगातार दे रहा शानदार रिटर्न, एक गुड न्यूज

4 साल में 835% की तूफानी तेजी
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 4 साल में 835 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 31 जुलाई 2020 को 3.28 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 31.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 9.48 लाख रुपये होती। इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:अडानी का यह शेयर करा रहा था निवेशकों का नुकसान, इस खबर से लगा उछलने

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें