450% उछल गया यह नवरत्न शेयर, कंपनी को मिला है 75 करोड़ रुपये का काम
- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी के शेयरों में पिछले 2 साल में 450% का उछाल आया है। कंपनी को अब 75 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 195% की तेजी आई है।
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 2 साल में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 450 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनबीसीसी (NBCC) ने बताया है कि उसे 75 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। एनबीसीसी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) नागपुर में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिवेलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMC) नियुक्त किया गया है।
कंपनी को EPC मोड में पूरा करना है इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क
एनबीसीसी के एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरेमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरा किया जाना है। इसी हफ्ते एनबीसीसी ने बताया है कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक इकाई एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर से 1260 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बिहार के दरभंगा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के इस्टैब्लिशमेंट वर्क के लिए मिला है।
दो साल में कंपनी के शेयरों में आई धुआंधार तेजी
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में दो साल में 450 पर्सेंट का उछाल आया है। नवरत्न कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2022 को 30.75 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2024 को 169.05 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 195 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। NBCC के शेयर 26 सितंबर 2023 को 57.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2024 को 169.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 106 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 209.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 56.71 रुपये है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 47 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 114.90 रुपये से बढ़कर 169 रुपये पर पहुंच गए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।