Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power turned 1 lakh rupee into 39 lakh share continuously hitting upper circuit

1 लाख रुपये के बना दिए 39 लाख, अनिल अंबानी के इस शेयर में तूफानी तेजी, 7 दिन में 41% उछले शेयर

  • रिलायंस पावर के शेयर लगातार सातवें दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5% की तेजी के सात 44.16 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले कुछ साल में कंपनी के शेयरों में 3800% से ज्यादा का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 10:54 AM
share Share

रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली पावर कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट उछलकर 44.16 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार सातवें दिन अपर सर्किट पर हैं। पिछले 7 ट्रेडिंग सेशंस में रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 41 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले कुछ साल में 3800 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी पर अब बैंकों का कोई कर्ज नहीं है।

1 लाख रुपये के बनाए 39 लाख रुपये से ज्यादा
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2024 को 44.16 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 3807 पर्सेंट की धुआंधार तेजी देखने को मिली है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 39.07 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़ें:IPO ने कराया नुकसान, बेहद खराब लिस्टिंग, आईपीओ प्राइस से नीचे आया भाव, ₹45 दाम

सहायक कंपनी ने किया 850 करोड़ रुपये का प्रीपेमेंट
रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रोसा पावर (Rosa Power) ने सिंगापुर बेस्ड वर्दे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के डेट का प्रीपेमेंट कर दिया है। इस प्रीपेमेंट के साथ ही रोसा पावर जीरो डेट का दर्जा हासिल करने के करीब पहुंच गई है। रिलायंस पावर ने इस महीने की शुरुआत में ही डेट-फ्री का दर्जा हासिल किया है। उत्तर प्रदेश स्थित कोल प्लांट ऑपरेटर वित्त वर्ष के आखिर तक डेट क्लीयरेंस को कंप्लीट करना चाहती है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:शेयर बांटने की रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कंपनी के शेयरों में आई रॉकेट सी तेजी

एक साल में 132% उछल गए कंपनी के शेयर
रिलायंस पावर के शेयर पिछले एक साल में 132 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2023 को 18.99 रुपये पर थे। पावर कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2024 को 44.16 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 60 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 26 मार्च 2024 को 27.58 रुपये पर थे, जो कि 26 सितंबर 2024 को 44 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें