पावर कंपनी के IPO पर टूट पड़े निवेशक, खुलते ही 1.18 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर 70% मुनाफे का संकेत
- Danish Power IPO: डेनिश पावर का आईपीओ आज मंगलवार, 22 अक्टूबर को निवेश के लिए ओपन हुआ। निवेशक इस इश्यू में 24 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। आज पहले ही दिन इस इश्यू को 1.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। ब
Danish Power IPO: डेनिश पावर का आईपीओ आज मंगलवार, 22 अक्टूबर को निवेश के लिए ओपन हुआ। निवेशक इस इश्यू में 24 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। आज पहले ही दिन इस इश्यू को 1.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि यह एसएमई कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है। इसका साइज 198 करोड़ रुपये का है। राजस्थान स्थित कंपनी के एसएमई (लघु और मध्यम उद्यम) इश्यू ने 300 शेयरों के लॉट साइज के साथ पहले शेयर के लिए 360-380 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्रति लॉट कम से कम 1,08,000 रुपये और अधिक से अधिक 1,14,000 रुपये लगाने होंगे। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 265 रुपये प्रीमियम पर है। इसका मतलब है कि यह लिस्टिंग पर 70% तक का मुनाफा दे सकता है।
100 करोड़ से अधिक के आए 9 एसएमई आईपीओ
197.90 करोड़ रुपये का इश्यू साइज एसएमई सेगमेंट में सबसे बड़ा है। डेनिश पावर से पहले, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग 189.5 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा इश्यू था, जो इस साल मार्च में खुला था, इसके बाद सितंबर में सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस 186.2 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ आया था। बता दें कि साल 2024 पहला ऐसा साल है, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक के 9 एसएमई आईपीओ आए, जबकि 2023 में केवल एक ही था, जो स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट का 105 करोड़ रुपये का आईपीओ था।
क्या है डिटेल
साल 1985 में गुलाबी शहर जयपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटिज के साथ स्थापित इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, शिलचर टेक्नोलॉजीज और वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स जैसी लिस्टेड संस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, टाटा पावर सोलर सिस्टम, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, जैक्सन ग्रीन, एबीबी इंडिया और टोरेंट पावर जैसे कई ग्राहकों को ट्रांसफार्मर और पैनल प्रोवाइड करती है। यह कंपनी तलवार परिवार के स्वामित्व वाली है। डेनिश पावर आईपीओ को संभालने के लिए नियुक्त मर्चेंट बैंकर हेम सिक्योरिटीज है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया ऑफर का रजिस्ट्रार है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।