Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CG Power and Industrial Solutions share jumps more than 3 percent after getting kavach work

रेलवे ने दिया इस कंपनी को ‘कवच’ सिस्टम बनाने का काम, शेयरों की बढ़ी डिमांड, 3% की तेजी

  • Railway Stock: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन्स की सब्सडियरी कंपनी को ‘कवच’ सिस्टम बनाने का काम मिला है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन्स (CG Power and Industrial Solutions) के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे वजह इंडियन रेलवे से ‘कवच’ ऑर्डर मिला है। बता दें, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल को यह ऑर्डर उनकी सब्सडियरी सीजी ट्रॉनिक्स को मिला है।

रेलवे के लिए ‘कवच’ बनाएगी कंपनी

कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि सीजी ट्रॉनिक्स को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से ‘कवच’ सिस्टम बनाने का काम मिला है। चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) इंडियन रेलवे की मालिकाना हक वाली कंपनी है। इस ऑर्डर में कंपनी को 11 साल तक इस सिस्टम के मेंटनेंस का भी काम करना होगा। इस ऑर्डर की वैल्यू 500 करोड़ रुपये से 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें, बुधवार को कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 743.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 758.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही लगा अपर सर्किट

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 8.8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 221 करोड़ रुपये रहा है। रेवन्यू इस दौरान 20.5 प्रतिशत के इजाफे के बाद 2412.70 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, एक साल पहले दूसरी तिमाही में ही कंपनी का रेवन्यू 2001.50 करोड़ रुपये रहा था।

1 साल में 70% से अधिक का रिटर्न

बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 76 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 874.50 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 410.40 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें