नवरत्न डिफेंस कंपनी को मिला 973 करोड़ रुपये के ऑर्डर, शेयर का चढ़ा भाव
- BEL Share Price: नवरत्न डिफेंस पीएसयू को नए 973 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसके बाद आज बीईएल के शेयरों तेजी दिख रही है। सुबह यह शेयर 296.25 रुपये पर खुला और 297.35 रुपये पर पहुंच गया।
BEL Share Price: नवरत्न डिफेंस पीएसयू को नए 973 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हें। इसमें मेट्रो रेल के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, रडार, संचार उपकरण, जैमर, सीकर, अपग्रेडेड सबमरीन सोनार, अपग्रेडेड सैटकॉम टर्मिनल, टेस्ट स्टेशन, स्पेयर और संबंधित सेवाएं शामिल हैं। कंपनी ने इसका खुलासा एक एक्सचेंज फाइलिंग में किया है।
आज बीईएल के शेयरों तेजी दिख रही है। सुबह यह शेयर 296.25 रुपये पर खुला और 297.35 रुपये पर पहुंच गया। इस साल बीईएल के शेयरों में करीब 60 पर्सेंट की तेजी आई है। सोमवार को शेयर 1.1% बढ़कर 294.1 रुपये पर बंद हुआ था। कुल 21 एनॉलिस्ट्स में से 16 बीईएल को लेकर बुलिश हैं। इनमें से 8 ने Strong Buy और अन्य 8 ने Buy रेटिंग दी है। एक ने होल्ड और दो ने बेचने की सलाह दी है।
कुल ऑर्डर बुक 74,595 करोड़
कंपनी के सबसे हालिया एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 25 के लिए कुल 9,801 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी के Q2FY25 आय कॉल के दौरान बीईएल के चेयरमैन और एमडी मनोज जैन के अनुसार, 1 अक्टूबर 2024 तक बीईएल की कुल ऑर्डर बुक 74,595 करोड़ रुपये थी प्रबंधन को चालू वित्त वर्ष के लिए 25,000 करोड़ रुपये के अपने पूरे साल के मार्गदर्शन को पूरा करने का भरोसा है।
डिफेंस सेक्टर की यह पीएसयू इस क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है, जिसके पास डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो है। इसमें रडार चेतावनी रिसीवर, लेजर रेंज फाइंडर, नाइट विजन डिवाइस और संचार प्रणाली शामिल हैं, जो रक्षा और नागरिक दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करती है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
कंपनी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन भी दिखाया है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए, बीईएल ने 1,450.9 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो साल-दर-साल 35.2% की वृद्धि है, जबकि कुल खर्च 6.7% बढ़कर 3,299.4 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तक भारत सरकार के पास कंपनी में 51.14% हिस्सेदारी थी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।