टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- Defence Stocks: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके लिए घोषित रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।
Defence Stock: चर्चित डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। पिछले एक साल में इस डिफेंस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
इसी हफ्ते टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक
एक्सचेंज को दी जानकारी में मझगांव डॉक ने शेयर बाजारों को बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने 27 दिसंबर 2024 की तारीख को इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी अगर निवेशकों को इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा लेना है तो उसे एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होंगे।
इससे पहले कंपनी सितंबर और अक्टूबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। कंपनी ने 12.11 रुपये और 23.19 रुपये क्रमशः डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में भी कंपनी सितंबर और नवंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी।
ताबड़तोड़ रिटर्न से निवेशक गदगद
मझगांव डॉक के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान करीब 130 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 5859.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1797.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 95,309.62 करोड़ रुपये का है।
मझगांव डॉक 2 साल में 437 प्रतिशत और 3 साल में 1820 प्रतिशत का रिटर्न अपने पोजीशनल निवेशकों को देने में सफल रहा है। बता दें, बीते 3 साल में सेंसेक्स में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।