Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh Ambani Reliance Industries Share tanked 23 Percent in 6 Month

23% से ज्यादा टूट गया मुकेश अंबानी का यह शेयर, 15 महीने से ज्यादा के लो पर पहुंचा

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 3% से ज्यादा लुढ़ककर 1156 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर फिलहाल 13 नवंबर 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। 6 महीने में कंपनी के शेयर 23 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
23% से ज्यादा टूट गया मुकेश अंबानी का यह शेयर, 15 महीने से ज्यादा के लो पर पहुंचा

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर सोमवार को 15 महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 1156 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया लो भी बनाया है। इस साल 4 फरवरी के बाद से कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फिलहाल 13 नवंबर 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर हैं।

6 महीने में 23% से अधिक लुढ़क गए रिलायंस के शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर पिछले छह महीने में 23 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को 1509.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 1156 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 8 महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1608.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1156 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 15,75,438.85 करोड़ रुपये पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:रॉकेट सा भागा यह छोटकू शेयर, 20% उछल गए दाम, NCLAT से मिली है बड़ी राहत

कंपनी ने दिया है बोनस शेयर का तोहफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले महीनों में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर निवेशकों को 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को बोनस की रिकॉर्ड डेट पर थे। इससे पहले, कंपनी सितंबर 2017 और नवंबर 2009 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे चुकी है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 7.3 पर्सेंट बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.7 पर्सेंट बढ़कर 2.43 लाख करोड़ रुपये रहा।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें