Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Blockbuster Stock Sabtnl share continously hits upper circuit last 120 days from 41 rupees no one to sell this stock

शेयर हो तो ऐसा: 120 दिन से लगातार चढ़ रहा भाव, कोई बेचने को ही तैयार नहीं, स्टॉक एक्सचेंज तक हो गए हैरान

  • Multibagger Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें हर दिन तेजी देखी जा रही है। इस साल अप्रैल के बाद से लगातार इस शेयर में अपर सर्किट लगा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 06:21 PM
share Share

Multibagger Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें हर दिन तेजी देखी जा रही है। इस साल अप्रैल के बाद से लगातार इस शेयर में अपर सर्किट लगा है। पिछले 120 दिन से इस शेयर पर सिर्फ बायर ही नजर आ रहे हैं, इसे बेचने को कोई तैयार ही नहीं है। हम बात कर रहे हैं - श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर (Sri Adhikari Brothers Television Network Limited) की। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% चढ़कर 762.75 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट को देख एक्सचेंज भी हैरान हैं और इसे जून 2024 में ESM के स्टेज 2 के अंतर्गत रखा गया। बता दें कि कंपनी के शेयर में किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध एक्टिविटीज की कोई खबर नहीं है।

क्या है डिटेल

बता दें कि कैपिटल रिडक्शन में कमी के बाद स्टॉक को 02 अप्रैल, 2024 को 41 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बाजार में फिर से लिस्ट किया गया था। तब से स्टॉक दैनिक आधार पर अधिकतम ऊपरी सीमा को छू रहा है और अब तक 1760 प्रतिशत यानी करीबन 17 गुना की भारी वृद्धि हुई है। वर्तमान में कंपनी के शेयर 'T' सेगमेंट में कारोबार कर रहा है। बता दें कि टी-ग्रुप शेयर सिक्योरिटीज हैं जिन्हें बीएसई द्वारा ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रखा जाता है। इन शेयरों को इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। T2T स्टॉक केवल डिलीवरी आधारित हो सकते हैं यानी खरीदार को इन शेयरों की डिलीवरी लेनी होगी।

 

ये भी पढ़ें:संकट में फंसी कंपनी ने की ₹30000 करोड़ की बड़ी डील, ₹10 का है शेयर, आपका है दांव

कंपनी का कारोबार

30 जून 2024 तक कंपनी के पास कुल 25.37 मिलियन बकाया इक्विटी शेयर थे, जिनमें से 59.52 प्रतिशत प्रमोटरों के पास थे। शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि बाकी 40.48 प्रतिशत हिस्सेदारी कॉर्पोरेट निकायों (39.59 प्रतिशत), आवासीय व्यक्तिगत निवेशकों (0.63 प्रतिशत) और बैंकों (0.23 प्रतिशत) के पास थी। कंपनी का मार्केट कैप 1,935.33 करोड़ रुपये का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें