Naukri.com की पैरेंट कंपनी के शेयरों का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट नजदीक, 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
अगले हफ्ते नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com) की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge India Ltd) के शेयरों का बंटवारा किया जाएगा। कंपनी अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है।

अगले हफ्ते नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com) की पैरेंट कंपनी इंफो एज (Info Edge India Ltd) के शेयरों का बंटवारा किया जाएगा। कंपनी अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बता दें, बीते 10 सालों के दौरान इंफो एज के शेयरों की कीमतों में 800 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में इंफो एज ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकडों में बांटा जाएगा। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू इस स्टॉक स्प्लिट के बाद घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। कंपनी ने बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 है।
2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
इंफो एज ने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर दिया है। पहली बार कंपनी ने 2010 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर पर बोनस शेयर दिया था। वहीं, 2012 में कंपनी ने 2012 में बोनस शेयर दिया था। तब भी इंफो एज ने एक शेयर पर एक शेयर बोनन दिया था। बता दें, कंपनी लगातार निवेशकों को डिविडेंड भी दिया है। आखिरी बार इस कंपनी ने 2024 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड दिया था।
कंपनी के शेयरों का भाव
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 7134.40 रुपये के लेवल पर था। कंपनी का 52 वीक हाई 9194.95 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 5260 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 92,450.49 करोड़ रुपये का है।
5 साल में इंफो एज के शेयरों की कीमतों में 179 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)