मुकेश अंबानी की यह कंंपनी IPO के लिए कमर कस कर तैयार, प्रॉफिट के लिए रणनीति में किया बदलाव
IPO News: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस रिटेल आईपीओ (Reliance Retail IPO) लाने की तैयारी में है। बीते एक साल से इस कंपनी के आईपीओ की चर्चा हो रही है। रिलायंस ने भी स्पष्ट कर दिया है वो अपनी इस सहयोगी कंपनी को लिस्ट करेगी।

IPO News: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस रिटेल आईपीओ (Reliance Retail IPO) लाने की तैयारी में है। बीते एक साल से इस कंपनी के आईपीओ की चर्चा हो रही है। रिलायंस ने भी स्पष्ट कर दिया है वो अपनी इस सहयोगी कंपनी को लिस्ट करेगी। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की तरफ से अभी तक आईपीओ को लेकर कोई टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच रिलायंस रिटेल ने मुनाफे के लिए रणनीति में बदलाव किया है।
क्या है रिलायंस रिटेल की नई रणनीति?
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसाार रिलायंस रिटेल ने सभी नए स्टोर्स को प्रॉफिट बनाने के लिए 6 से 12 महीने का समय दिया गया है। अगर इस दौरान रिलायंस रिटेल के स्टोर प्रॉफिट नहीं बना पाएंगे तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले रिलायंस रिटेल के नए स्टोर्स को प्रॉफिट बनाने के लिए 2 साल का समय मिलता था। कंपनी की बदली इस रणनीति की वजह आईपीओ भी है।
आर्थिक तौर पर कितना मजबूत है रिलायंस रिटेल
जनवरी से मार्च 2025 तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट 3545 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 29.10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 88,620 करोड़ रुपये रहा। जोकि साल दर साल के आधार पर 15.65 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 के दौरान रिलायंस रिटेल का प्रॉफिट 11.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12,388 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 3,30,870 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 की तुलना में बीते वित्त वर्ष में रिलायंस रिटेल के रेवन्यू में 7.85 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।
जनवरी से मार्च के दौरान ग्रॉस इनकम 76,627 करोड़ रुपये और टैक्स भुगतान के बाद रिलायंस रिटेल का प्रॉफिट 2746 करोड़ रुपये रहा है।