Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़narayana murthy gifted shares to 4 month old grandson will get Rs 4 crore 20 lakhs as dividend

दादा ने 4 महीने के पोते को गिफ्ट किए थे शेयर, अब डिविडेंड के रूप में मिलेंगे ₹4.2 करोड़

  • Narayana Murthy: इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अपने पोते को पिछले महीने 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट में दिए थे। अब डिविडेंड के रूप में एकाग्र को 4.20 करोड़ मिलेंगे।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 22 April 2024 05:19 AM
share Share
Follow Us on

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के महज पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति की कमाई 4.2 करोड़ रुपये होगी। इस आईटी कंपनी ने 18 अप्रैल को अंतिम डिविडेंड और विशेष लाभांश की घोषणा की थी। पिछले महीने नारायण मूर्ति ने एकाग्र को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट में दिए थे।इससे एकाग्र ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी में 15 लाख शेयर या 0.04% हिस्सेदारी हासिल की थी। कुल 28 रुपये के लाभांश को ध्यान में रखते हुए एकाग्र 4.2 करोड़ रुपये कमाएगा।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ही इन्फोसिस के बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश और इसके अतिरिक्त 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के विशेष लाभांश की सिफारिश का ऐलान किया है। अंतिम डिविडेंड और विशेष लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड डेट 31 मई, 2024 है। डिविडेंड का भुगतान 1 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।

एकाग्र को एक महीने में 30 करोड़ का नुकसान

हालांकि, एकाग्र के इन्फोसिस शेयरों के कुल मूल्य में 30 करोड़ रुपये की गिरावट आई है, क्योंकि गिफ्ट किए जाने के बाद से प्रत्येक शेयर में लगभग 200 रुपये की गिरावट आई है। आज यानी 19 अप्रैल को सुबह 11:15 बजे इन्फोसिस के शेयर 1.2% गिरकर 1,402.4 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

 

ये भी पढ़ें:इन्फोसिस के नतीजों के बाद ब्रोक्रेज फर्मों ने दिया नया टार्गेट प्राइस

पोते को गिफ्ट देने के बाद इन्फोसिस में मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40 प्रतिशत से घटकर 0.36% या 1.51 करोड़ से अधिक शेयर की हो गई। 

एकाग्र नारायण मूर्ति परिवार का नया सदस्य

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनही पत्नी अपर्णा ने नवंबर 2023 में परिवार के नए सदस्य के आगमन का ऐलान किया था। परिवार के नए सदस्य का नाम एकाग्र रखा गया।बता दें नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक (दामाद) के 2 बच्चे हैं। हाल ही में नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर नामित किया गया था। उन्होंने 14 मार्च को उच्च सदन के लिए शपथ लिया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें