Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger stock heg ltd hit 52 week high expert bullish check target price

डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट्स बुलिश

  • Multibagger Stock: एचईजी लिमिटेड के शेयरों का भाव शुक्रवार को 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। नियमित अंतराल पर डिविडेंड देने वाली इस कंपनी के शेयरों में 1 साल के दौरान 98 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 March 2024 05:48 PM
share Share

शुक्रवार को HEG Ltd के शेयरों का भाव 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। बीएसई में कंपनी के शेयर 6.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 2038 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली के कारण 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1902 रुपये के लेवल पर आ गया था।

1 साल में पैसा लगभग दोगुना

कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 9.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव महज 11.9 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, एक साल कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 98.90 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।

HEG Ltd का 52 वीक लो लेवल 919 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 7,340.87 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:रिलायंस पॉवर के शेयरों में लगातार लग रहा है अपर सर्किट, एक्सपर्ट बुलिश

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी के शेयरों का भाव आने वाले समय में 2160 रुपये से 2200 रुपये तक पहुंच सकता है है। स्टॉप लॉस 1700 रुपये बनाए रखना है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार प्रभुदास लीलाधर ब्रोकरेज फर्म ने शॉर्ट टर्म टारगेट प्राइस 1890 रुपये सेट किया है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च की बात करें तो फर्म ने 12 महीने के लिए 2420 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

डिविडेंड देती आ रही है कंपनी

कंपनी ने पिछले साल अगस्त के महीने में एक शेयर पर 42.50 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था। इसी महीने में 2022 में भी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 40 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर योग्य निवेशकों के बीच बांटा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें