Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Naman In Store India NSE SME IPO listing gain 41 percent down 5 percent lower circuit

लिस्टिंग के साथ ही शेयर बेचने की लगी होड़, लगा लोअर सर्किट, ₹118 पर आ गया भाव

  • Naman In-Store (India) NSE SME: नमन इन-स्टोर आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की NSE पर लिस्टिंग हुई। नमन इन-स्टोर के शेयर एनएसई पर आईपीओ प्राइस बैंड 89 रुपये के मुकाबले 41% प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुआ।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

Naman In-Store (India) NSE SME: नमन इन-स्टोर आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की NSE पर लिस्टिंग हुई। नमन इन-स्टोर के शेयर एनएसई पर आईपीओ प्राइस बैंड 89 रुपये के मुकाबले 41% प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के जस्ट बाद ही इस शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह 118.75 रुपये पर पहुंच गया।

कितना हुआ था सब्सक्राइब

चित्तौड़गढ़.कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, नमन इन-स्टोर आईपीओ को तीसरे दिन 309.03 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके रिटेल हिस्से को 328.80 गुना, गैर-संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 528.12 गुना और योग्य संस्थानों के खरीदारों के हिस्से को 109.75 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन इश्यू 16.32 गुना बुक हुआ और दूसरे दिन 71.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बता दें कि यह इश्यू यह पूरी फ्रेश इश्यू है जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नमन इन-स्टोर (इंडिया) आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

 

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी के पास ₹94000 करोड़ का ऑर्डर, अब नया ऑर्डर, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

कंपनी के बारे में

बी2बी कंपनी मुख्य रूप से रिटेल फर्नीचर और फिक्स्चर (कार्यालय, अन्य खुदरा दुकानों के लिए) व औद्योगिक मेटल प्रोडक्ट्स की दो उत्पाद श्रेणियों में काम करती है। रिटेल के तहत कंपनी कार्यालयों, ब्यूटी स्टोर्स, पेंट आउटलेट्स, फैशन परिधान आउटलेट्स, लो-हाउसिंग किचन, शैक्षणिक संस्थानों, पान की दुकानों और सुपरमार्केट शेल्विंग सॉल्यूशंस सहित अन्य के लिए मॉड्यूलर फर्नीचर बनाती है। कंपनी का इरादा आईपीओ से जुटाई गई रकम का लगभग 4.7 करोड़ रुपये का उपयोग बुटीबोरी, एमआईडीसी में लीजहोल्ड आधार पर भूमि अधिग्रहण करने के लिए करना है। जहां वह अपनी मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं को ट्रांसफर करना चाहती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें