Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Aeronautics share hits record high Defence stock have 94000 crore rupees order

डिफेंस कंपनी के पास ₹94000 करोड़ का ऑर्डर, अब मिला नया ऑर्डर, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

  • Hindustan Aeronautics share: डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के रेवेन्यू ने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, कंपनी को कोचीन शिपयार्ड से ₹1173.42 करोड़ के बड़े ऑर्डर मिले हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 1 April 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

Hindustan Aeronautics share: डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के रेवेन्यू ने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, कंपनी को कोचीन शिपयार्ड से ₹1173.42 करोड़ के बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी कोचीन शिपयार्ड को भारतीय नौसेना की अगली पीढ़ी के मिसाइल वेसल (एनजीएमवी) प्रोजेक्ट के लिए एलएम2500 गैस टर्बाइन (जीटी) और जीटी सहायक (जीटीएई), स्पेयर, टूल्स के 6 सेट की आपूर्ति करेगी। कोचीन शिपयार्ड के ऑर्डर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा FY26 से FY29 के बीच पूरा किया जाना है।

शेयर खरीदने की लूट

इस खबर के बाद नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को HAL के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। बीएसई पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर लगभग 4% बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹3,454.35 पर पहुंच गए।

11 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

दरअसल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने FY24 में अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया है। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक रेवेन्यू ₹29,810 का रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी के उछाल को दिखाता है। इससे पहले के वित्तीय वर्ष FY23 में रेवेन्यू ग्रोथ 9% का रहा था और यह 26,928 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

ये भी पढ़ें:₹18 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची गई लूट, अब कल है बड़ा दिन
ये भी पढ़ें:₹42 के शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी बांटने जा रही 165% का बड़ा मुनाफा

₹94000 करोड़ का ऑर्डर बुक

वहीं, कंपनी की ऑर्डर बुक 31 मार्च 2024 तक ₹94000 करोड़ से अधिक है। मार्च 2024 में समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी को ₹19,000 करोड़ से अधिक के प्रमुख ऑर्डर प्राप्त हुए। इसके साथ ही ₹16,000 करोड़ से अधिक के मरम्मत और ओवरहाल (आरओएल) कॉन्ट्रैक्ट भी मिले। कंपनी को नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि कंपनी ने FY24 में दो हिंदुस्तान228 विमानों की आपूर्ति के लिए गुयाना रक्षा बलों के साथ एक निर्यात कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए। कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए एक महीने के भीतर रिकॉर्ड समय में दोनों विमानों की सफलतापूर्वक आपूर्ति की गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में एलसीए एमके1ए की पहली उत्पादन श्रृंखला लड़ाकू विमान हासिल करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें