Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NACDAC Infrastructure share surges 204 percent in 10 days price cross 100 rupees

10 दिन में 204% चढ़ गया यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से लगातार दे रहा मुनाफा, ₹100 के पार पहुंच गया भाव

  • NACDAC Infrastructure share: कमजोर बाजार के बावजूद भारी वॉल्यूम में कारोबार के दौरान आज बुधवार के इंट्रा-डे में बीएसई पर एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 17 फीसदी की बढ़त के साथ 106.40 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on

NACDAC Infrastructure share: कमजोर बाजार के बावजूद भारी वॉल्यूम में कारोबार के दौरान आज बुधवार के इंट्रा-डे में बीएसई पर एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 17 फीसदी की बढ़त के साथ 106.40 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए थे। एसएमई (लघु और मध्यम उद्यम) कंपनी का शेयर लगातार पांचवें दिन ऊंचे भाव पर है। इस दौरान इसमें 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एनएसीडीएसी इंफ्रा का शेयर बीएसई सेंसेक्स में 0.88 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक 106.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

10 दिन में 204% चढ़ शेयर

बता दें कि पिछले महीने इस कंपनी का आईपीओ आया था। इसका प्राइस बैंड 35 रुपये तय किया गया था। इसके शेयर बीते 24 दिसंबर को 90% प्रीमियम के साथ 66.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से 10 कारोबारी दिनों में एनएसीडीएसी इंफ्रा का शेयर आईपीओ प्राइस 35 रुपये के मुकाबले 204 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने बीएसई एसएमई पर 69.82 रुपये पर शानदार शुरुआत की थी, जिससे लिस्टिंग के दिन निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया। बता दें कि इस आईपीओ को 2000 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

ये भी पढ़ें:2 दिन 135 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO में दांव लगाने की होड़, ₹210 प्रीमियम पर GMP
ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 75.69 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित करेगी कंपनी, शेयर खरीदने की लूट

क्या है डिटेल

कंपनी ने भारत सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इन वर्षों में, इसने लगभग 96.75 करोड़ रुपये की 63 परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। 31 अक्टूबर, 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक 88.33 करोड़ रुपये थी। एक्सचेंजों पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, 20 दिसंबर, 2024 तक, कंपनी में 30.16 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता में से, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास कंपनी में 9.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 4.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आंकड़ों से पता चलता है कि एनएसीडीएसी इंफ्रा में रिटेल निवेशकों की 14.81 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें